किशोरी मुझे चरणों से लगा लो न
बस एक़बार मुझे फिर अपना लो न।
किशोरी मुझे चरणों से लगा लो न।
तेरे ब्रज के बड़े चर्चे
सुने हैं मैंने संतों से
उस ब्रज में फिर से बुला लो न
किशोरी ब्रज में फिर से बुला लो न।
किशोरी तेरे चरण तो हैं दया के सागर
कुछ बूँदें मुझे सूखे पर भी छिड़का दो न।
किशोरी अपने चरणों से लगा लो न।
तेरा ब्रज है, तेरी यमुना
तेरा गोवर्धन
इन सबके दर्शन करा दो न
किशोरी मुझे फिर से अपना लो न
किशोरी मुझे चरणों से लगा न।
भूल हुई, ग़लती हुई जो भी किया
उन सबको बिसरा दो न
किशोरी उन सबको बिसरा दो न।
मुझे फिर से अपना बना लो न।
हम नादान बालक है
भले-बुरे की भी पहचान नही हमें
हम भटकों को अपने चरण से लगा लो न।
किशोरी मुझे फिर से अपना लो न
किशोरी मुझे चरणों से लगा न।
बस एक़बार मुझे फिर अपना लो न।
किशोरी मुझे चरणों से लगा लो न।
तेरे ब्रज के बड़े चर्चे
सुने हैं मैंने संतों से
उस ब्रज में फिर से बुला लो न
किशोरी ब्रज में फिर से बुला लो न।
किशोरी तेरे चरण तो हैं दया के सागर
कुछ बूँदें मुझे सूखे पर भी छिड़का दो न।
किशोरी अपने चरणों से लगा लो न।
तेरा ब्रज है, तेरी यमुना
तेरा गोवर्धन
इन सबके दर्शन करा दो न
किशोरी मुझे फिर से अपना लो न
किशोरी मुझे चरणों से लगा न।
भूल हुई, ग़लती हुई जो भी किया
उन सबको बिसरा दो न
किशोरी उन सबको बिसरा दो न।
मुझे फिर से अपना बना लो न।
हम नादान बालक है
भले-बुरे की भी पहचान नही हमें
हम भटकों को अपने चरण से लगा लो न।
किशोरी मुझे फिर से अपना लो न
किशोरी मुझे चरणों से लगा न।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें