रविवार, 17 जून 2012

जी ले उसके लिए हर पल जीना फिर हो जाएगा सफल

जैसे मुट्ठी से रेत
देखते-देखते फिसल जाती है
ऐसे ही जिंदगी हमारी
देखते-देखते गुजर जाती है

जिस लम्हा में वो
वो लम्हा जिया
वरना हमने
जाने क्या किया?

जहां गई ये आँखें
वहाँ थी क्या
उसकी श्यामली सूरत

नही तो फिर न थी
देखने न ही
इन आँखों की जरूरत.

उसके सिवा
किसके लिए
इस जीवन में कुछ करे

अगर न करे
उसके लिए
सोने की थैली में कंकड़ भरे

पता नही कौन-सा
आखिरी पल
कौन जाने आएगा
कि नही अपना कल

जी ले उसके लिए हर पल
जीना फिर हो जाएगा सफल.

2 comments:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सच बात है..

kunwarji's ने कहा…

जय श्री कृष्ण...

कुँवर जी,