तेरी मुरलिया तेरी बाँसुरिया
कान्हा तेरी ये मनहर मुस्कान
कैसे संभाले खुद को बावरिया
उसके तो निकल रहे हैं प्राण
तेरी ये मुरली की धुन
बड़ी बेदर्द है वो मनबसिया
करे ठिठोली ये तो हमसे
तेरी तरह ही है ये भी रसिया
कान पड़े तो सुध बुध बिसराई
न सुनूँ फ़िर तड़पूं घड़ी - घड़ी
सुनूँ तो हर्ष से ,न सुनूं तो
विरह में गिरे आँखों से लड़ी
ऐसी मनमोहनी छवी तुम्हारी
जिससे कहाँ कोई बच पाए
देख ली जिसने सांवली सूरतिया
फिर कहाँ कोई सूरत उसको भाए
मंगलवार, 8 दिसंबर 2009
देख ली जिसने सांवली सूरतिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 comments:
सुन्दर रचना ! कान्हा की तरह आपकी ये रचना भी अत्यंत मनमोहक है ,
"तेरी ये मुरली की धुन
बड़ी बेदर्द है वो मनबसिया
करे ठिठोली ये तो हमसे
तेरी तरह ही है ये भी रसिया
"
इन पंक्तियों ने तो कान्हा की धुंधली हुई छवि को दिल में उज्जागर कर दिया है !
कान्हा की सांवली सूरत को देख तो सुध बुध खो जाती है !..........
और और लिखिए मनमोहन कान्हा के बारें में ,इसी तरह मनमोहन रचनाएँ लिखती रहिये !
शुभकामनाएं
राधे राधे
क्षितिज
एक टिप्पणी भेजें