रविवार, 15 अगस्त 2010

मेरी भक्ति कभी न छूटे

हे गोपाल मेरे

हे गोविन्द मेरे
देखो ये माया
कैसे मुझे घेरे

कभी तन को दे पीडा
कभी मन को उलझन
चाहे दूर करना तुझसे
दूरी न हो पाए भगवन

कैसा भी हो संकट
किसी भी विपदा
तेरा नाम ही हो
मेरे होठों पे सदा.

कितना भी तडपाये मुझको माया
कितनी भी दुर्बल हो मेरी काया
महसूस करूँ मै हरपल तेरी छाया
तेरी लीलों में हो मन हर पल समाया .

इतना करना हे गोविन्द कि
मेरी भक्ति कभी न छूटे
टूटे चाहे जग के सब रिश्ते
पर मेरा रिश्ता तुझसे न टूटे

6 comments:

अरुणेश मिश्र ने कहा…

भक्तिभाव से परिपूर्ण ।

अरुणेश मिश्र ने कहा…

जय राधाकृष्ण ।

अरुणेश मिश्र ने कहा…

प्रशंसनीय ।

Unknown ने कहा…

Hi, nice blog. I want to share my views which may help many others.Not long ago I believed I had the Premature ejaculation problem. On a lucky day, i was surfing in internet for a herbal product then i got Invigo, i thought of giving a try to it. Now iam very much satisfied with this as it releaved me from PE. I refer this product as a perfect as it gives freedom from PE permanently.we canreach at www.invigo.in

rajiv ने कहा…

Radhe radhe :)

Ramya Suramya ने कहा…

Ah!
Ahobhaav!