रविवार, 14 दिसंबर 2008

प्रश्न

हवा क्यूँ बहती है
मौत पे ज़िंदगी क्यों रुकती है
पैदा होने के बाद हर किसी को
मरना क्यों पड़ता है

हर साल सावन
क्यूँ आता है
दुःख का दिन भी
कट क्यूँ जाता है
हमारे चाहने पे भी
सुख ठहर क्यूं नही जाता है
कौन है जो
सृष्टी को चलाता है
कौन है जो दिखता नही
पर होने का अहसास दिलाता है

कौन है जो बैठकर अन्दर
हर ग़लत कदम से पहले हमें रोकता है
किसकी आवाज़ सिर्फ़ हमें सुनायी देती
जो हमारे अंदर से ही बोलता है

कभी गौर करा है ये सब क्या है
और किसने करा है
कौन है जो जिससे है ऊपर आकाश
और अपनी जगह पे नीचे धरा है

क्यूं दुःख में आँखें बरबस
आसमान की तरफ़ उठ जाती है
जब भी कोई दुःख की
बिकट घड़ी आती है
हाथ - पैर मारकर
जब थक जाते है
फिर हम किस एक के भरोसे
सब छोड़ बैठ जाते हैं

हमारे अस्तित्व,
हमारी सोच,
आंखों पे पड़ा पर्दा
हर चीज पे प्रश्चिन्ह
लगाते हैं ये प्रश्न